Secure Your Original Work Through ISBN
RESEARCH PROJECTS :: DISSERTATION :: DIPLOMA THESIS MASTER THESIS :: DOCTRATE THESIS :: REFERENCE BOOKS :: TEXT BOOKS
AAEENE MEIN HAM
First Edition, February 2022 : Size : A5
ISBN-13 : 978-93-91462-17-8 : Pages : x+112
Code No. : VSRDAPTNT-232 : Price : Rs. 140.00
PRINTED IN SINGLE COLOUR : Export Price : US $ 14.00

Ms. Rachana Gaur Bharti
श्रीमती रचना गौड़ ‘भारती’ का जन्म 16 मई 1968 राजस्थान की औद्यागिक व शैक्षणिक नगरी कोटा में हुआ। इनके द्वारा एम.ए. (राज. शास्त्र) एवं बी.जे.एम.सी. की डिग्री हांसिल करने के बाद विवाहोपरान्त एम.जे.एम.सी (मास्टर आॅफ जर्नलिज़्म एण्ड मास कम्यूनिकेशन) में डिग्री ली गई। लेखन इन्हें विरासत में प्राप्त हुआ। परिवार में दादा, ससुर देश के जाने माने लेखक रहे। दादा स्व. डा0 आशीर्वादी लाल श्रीवास्तव (देश के प्रसिद्ध इतिहासकार), जिनकी रचित कई इतिहास की पुस्तकें आज भी विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में शामिल हैं। ससुर, विश्व ज्योतिष सम्राट स्व. श्री रघुनन्दन प्रसाद गौड (सेवानिवृत प्रधानाचार्य) जिनकी रचित कई ज्योतिष की पुस्तकें विश्वविद्यालय पाठ्यक्रमों में शामिल हैं। पिता स्व. श्री सत्यभानु श्रीवास्तव भी राजकीय महावि कोटा के प्रधानाचार्य पद से सेवानिवृत हुए। रचना गौड़ ‘भारती’ ने मल्टीमीडिया के सभी क्षेत्रों मे कार्य किया कई वर्षों तक आकाशवाणी कोटा में आकस्मिक कम्पीयर, उद्घोषक का कार्य, टी.वी. सिटी चेनल कोटा में समाचार वाचन का कार्य एवं विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यक्रमों में मंच संचालन का कार्य किया। इनके द्वारा अब तक लगभग 250 कविताएं, 200 लघुकथाए, 150 शेर, 20 गज़ल, 25 हाइकु, 20 कहानियां, एंव विभिन्न विषयों पर लेख रचित किए जा चुके हैं। विगत 30 वर्षों से देश की विभिन्न प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में लघुकथा, गजल, कविताएं, मुक्तक, कहानियां, हाइकू एवं लेखों का प्रकाशन होता आ रहा हैं । ई पत्रिकाओं साहित्यकुन्ज, स्वर्गविभा, वांड्मय, रचनाकार, एंव सृजनगाथा पर, कविताएं ,लधुकथा, मुक्तक, शेर, हाइकू व कहानी प्रकाशित हैं । इनकी अब तक प्रकाशित पुस्तकें (1) ‘नई सुबह’ काव्य संग्रह, (2) ‘मन की लघुकथाएं’ लघुकथा संग्रह, (3) ‘दहलीज’ लघुकथा संग्रह (4) ‘आपकी रसोई’ रेसिपी बुक हैं । साहित्य के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य हेतु इन्हें देश की विभिन्न साहित्यिक संस्थाओ द्वारा पुरुस्कृत /सम्मानित किया गया । पुरुस्कार/सम्मान (1) अखिल भारतीय साहित्य परिषद् राज. द्वारा आयोजित अखिल भारतीय कहानी प्रतियोगिता -08 में पुरुस्कृत (2) राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज बहुउद्वेशीय सेवा केन्द्र, जलगाांव और खानदेश एकता साहित्य मण्डल, जलगाांव द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार सन् 2013. (3) सुरभि साहित्य संस्कृति अकादमी बंेगलूर (कर्नाटक)द्वारा ‘‘भारत गौरव शिखर सम्मान’’ से अलंकृत (25 अक्टूबर 2015), (4) चरित्र विकास समिती कोटा द्वारा साहित्य क्षेत्र में सक्रिय भूमिका हेतु ‘‘सारस्वत अभिनन्दन’’ (30 जनवरी 2009), (5) समग्रता शिक्षा, साहित्य एवं कला परिषद, कटनी म.प्र. द्वारा ‘‘भारत गौरव’’ की मानद उपाधि से अलंकृत, (6) ऋचा रचनाकार परिषद ,सावरकर वार्ड ,कटनी म.प्र. द्वारा ‘‘साहित्य श्री’’ की मानद उपाधि से अलंकृत, (7) अन्तर्राष्टीय सम्मानोपाधि संस्थान कप्तानगंज कुशीनगर (उ0प्र0) द्वारा साहित्य एंव सम्पादन सेवाओं हेतु ‘‘सम्पादक भारती’’ की मानद उपाधि से अलंकृत, (8) राष्ट्रभाषा हिन्दी के क्षेत्र में अनुपम योगदान हेतु साहित्य-मण्डल, श्रीनाथद्वारा सितम्बर 2021 में ‘‘हिन्दी साहित्य विभूषण’’ की मानद उपाधि से विभूषित । इनके परिवार में पति श्री भारत रत्न गौड़, जल संसाधन विभाग राजस्थान में अधिशाषी अभियन्ता, पुत्री श्रीमती. यामिनी श्रीवास्तव, रेखांकनकार एंव चित्रकार, (आर्किटेक्ट दुबई), जिनके द्वारा देश की जानी मानी साहित्यिक पत्रिकाओं साहित्य अमृत, मधुमती, सरस्वती सुमन आदि का रेखांकन किया गया । दामाद श्री राहुल श्रीवास्तव़, मल्टीनेशनल कम्पनी, दुबई में सीनियर इन्जीनियर के पद पर कार्यरत हैं और पुत्र स्वप्निल गौड़ अमेजोन इण्डिया, बेंगलोर में साफटवेयर डवलपमेन्ट इन्जीनियर हैं । इंटरनेट पर इनका साहित्यिक ब्लाग ‘रचना गौड़ ‘भारती’ की रचनाएं’ है http://www.rachanabharti.blogspot.com है।
Copyright (C) VSRD Academic Publishing || Design & Developed by VSIPL